मथुरा: जनपद के जमुनापार थाना (thana jamuna paar mathura) क्षेत्र में एक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर तीन महीने तक अपने घर में कैद रखा और उसका शोषण करता रहा. आरोप है कि 3 महीने बाद पुलिस से साठगांठ कर किशोरी को युवक और उसके परिजनों ने कानपुर के नारी निकेतन भिजवा दियाा. इसके बाद किशोरी की मां बमुश्किल किशोरी को नारी निकेतन से अपने घर ला पाई. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, जनपद के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को पड़ोस में रहने वाले मौसिम कुरैशी नामक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद किशोरी को तीन महीने तक अपने घर में कैद कर उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा. इस दौरान लगातार युवक और उसके परिजन किशोरी के ऊपर धर्म-परिवर्तन (religion conversion) का भी दबाव बनाते रहे.
वहीं जब युवक और उसके परिजनों को पता चला कि किशोरी की मां लगातार कार्रवाई के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रही है, तब युवक और उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस से साठगांठ कर किशोरी को कानपुर के नारी निकेतन भिजवा दिया. उधर, बमुश्किल से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पीड़िता का मुकदमा दर्ज हो पाया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: फेसबुक से हुआ प्यार फिर तकरार, उतरा खुमार तो की जान देने की कोशिश
इस संबंध में एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जमुनापार में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. इसमें बच्ची नाबालिग है और उसका प्रेम संबंध एक दूसरे धर्म के लड़के के साथ था. पीड़ित किशोरी की मां नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत जेल चली गई थी. 3 महीने बाद जब पीड़िता की मां जेल से बाहर आई तो उसे किशोरी के प्रेम संबंध के बारे में पता चला.
पीड़िता द्वारा पूर्व में अपनी मां के खिलाफ ही थाने में आकर शिकायत की थी. इसमें उसको सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया, जिसमें सीडब्ल्यूसी ने पीड़िता को नारी निकेतन भेज दिया था. नारी निकेतन से पीड़िता की मां उसको वापस ले आई. इसके बाद तहरीर दी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप