मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के पास अलाव ताप रहे युवक की जलकर मौत हो गई. युवक कानपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि संतोष कुमार ठंड से बचने के लिए कूड़ा-करकट इकट्ठा कर आग जलाकर बैठा हुआ था. इसी दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया. उपचार के लिए ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.
आग में झुलसने से मौत
- कानपुर निवासी संतोष कुमार गोवर्धन थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास आग जला कर बैठा हुआ था.
- इसी दौरान आग युवक के कपड़ों में लग गई, और वह गंभीर रूप से झुलस गया.
- सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को उपचार के लिए ले जाना चाहा.
- उपचार के लिए जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: फैक्ट्री का लेंटर गिरने से 9 मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
युवक कानपुर का रहने वाला था, जो मानसिक रूप से ठीक नहीं था. वह नशे का भी आदी था. युवक बस स्टैंड के पास कूड़ा-करकट इकठ्ठा करके ठंड से बचने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसके कपड़ों में आग लग गई. आग से बुरी तरह झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई.
-वरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी