मथुरा: जिले में राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूड़ा सैनी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय मानसिंह ने पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान गवां दी. पिछले कुछ दिनों से मानसिंह और उसके परिजनों में पारिवारिक कलह चल रही थी. इसके कारण वह एक दिन पहले ही घर से नाराज होकर निकल गया था और शुक्रवार को उसने चलती हुई ट्रेन के आगे कूदकर अपने अस्तित्व को समाप्त कर लिया.
ट्रेन के आगे कूदा युवक
- यह मामला जिले के भूड़ा सैनी गांव का रहने वाले 26 वर्षीय मानसिंह का है.
- पिछले कुछ दिनों से परिवारजनों के साथ किसी बात को लेकर मानसिंह का विवाद चल रहा था.
- मानसिंह नाराज होकर गुरुवार को घर से निकल गया और शुक्रवार को उसने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- मथुराः पुलिस ने किया जेई हत्याकांड का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार