मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र के भरउ गांव के रहने वाला मुकेश आटे की चक्की चलाने का कार्य करता है. मुकेश के पड़ोस का ही रहने वाला रूपेश नाम का युवक चक्की से गेहूं से भरा हुआ एक बोरा लेकर जाने लगा. इस दौरान मुकेश ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
- भरउ गांव निवासी मुकेश की आटे की चक्की है.
- मुकेश के पड़ोस में ही रूपेश नाम का युवक रहता है.
- रूपेश आटे की चक्की से गेहूं से भरा हुआ बोरा चोरी करके ले जा रहा था.
- मुकेश ने उसे अपने भाई की सहायता से रंगे हाथों पकड़ लिया.
- रूपेश ने मुकेश और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दिया.
- इसके बाद मुकेश ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने रूपेश को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा में टैंकर-टेंपो की भीषण टक्कर, एक की मौत