मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंता पाड़ा मोहल्ला में घर में विवाद के कारण छोटे भाई से नाराज होकर भाई ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
- मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंता पाड़ा मोहल्ला का है.
- महेश और रमेश के बीच मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
- कहासुनी के बाद दोनों भाइयों में हाथापाई शुरू हो गई.
- इसके बाद महेश ने अपने भाई से नाराज होते हुए विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.
- महेश की हालत बिगड़नी शुरू हुई तो आनन-फानन में परिजनों ने महेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों के मुताबिक महेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- JNU हिंसा को VC ने निंदनीय बताया, कर्नाटक में कैंडल मार्च