मथुरा : आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसे लेकर सोमवार को ईवीएम कार्यशाला का आयोजन किया गया. यहां लोगों को मतदान की प्रक्रिया, ईवीएम और विविपैड के इस्तेमाल का तरीका आदि बताया गया. साथ ही उन्हें यह बताया गया कि विविपौड के जरिए मतदाताओं को जानकारी हो सकेगी कि उन्होंने जिसको वोट डाला है उसे ही वोट पड़ा है.
चुनाव आयोग की ओर से मथुरा जनपद को दो डिजिटल एलईडी गाड़ियां दी गई हैं, जिनके माध्यम से गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. एलईडी के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि उनके द्वारा दिए जाने वाले वोट का फायदा क्या होता है और वोट क्यों देना चाहिए. साथ ही जिन लोगों को ईवीएम और विविपैड का इस्तेमाल करना नहीं आता है, उन्हें इसे इस्तेमाल करने का तरीका समझाया जाएगा.
कार्यशाला के दौरान आए हुए लोगों ने भी जानकारी लेने में पूरी रूची दिखाई. प्रशासन से कई तरह के सवाल भी पूछे गए. विपक्ष लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठाती आई है. इसे देखते हुए अब ईवीएम के साथ विविपैड भी लगाया गया है. इस मशीन के जरिए मतदाता यह जान सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, वो उसे ही गया है भी या नहीं. इस दौरान लोगों से प्रैक्टिस के लिए ईवीएम मशीन पर मतदान भी कराया गया, जिससे लोग संतुष्ट नजर आए.