ETV Bharat / state

मथुरा: पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय में फोड़े घड़े - mathura latest news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने नगर निगम के कार्यालय में खाली घड़े को फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जेई को भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा और जो समस्या होगी उसे दूर किया जाएगा.

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:57 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के गांधीनगर किशोरपुरा क्षेत्र की कुम्हार गली में पिछले काफी समय से पेयजल समस्या है. लंबे समय से पानी की परेशानी झेल रही महिलाएं क्षेत्रीय पार्षद हेमंत भारती के नेतृत्व में खाली मटकों को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंची. यहां महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए मटकों को फोड़कर अपने गुस्से का इजहार किया.

महिलाओं ने खाली घड़े को फोड़कर किया गुस्से का इजहार

दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 6 में गांधीनगर किशोरपुरा क्षेत्र कुम्हार गली में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या चली आ रही है. जिसके चलते भीषण गर्मी में पेयजल न मिलने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई दफे लोगों द्वारा नगर निगम में पेयजल की समस्या की लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद सोमवार को आक्रोशित महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पर खाली घड़े फोड़कर अपने गुस्से का इजहार किया.

नगर निगम में निवेदन के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद हेमंत भारती ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोग लगातार उनके पास शिकायत लेकर आते रहते हैं. उन्होंने खुद कई बार नगर निगम में निवेदन किया और लोगों की परेशानी को बताया. उन्होंने अपने स्तर से कई बार पानी के टैंकर भी भेजे, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं. कई बार बोलने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई है तो जनता परेशान हो गई और उनका आक्रोश फूट पड़ा. जिसके चलते लोग नगर निगम कार्यालय में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए. पार्षद ने बताया कि अधिकारियों ने समस्या सुन ली है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को दूर कर देंगे.

बिजली की समस्या के कारण नहीं हो पाई थी पानी की सप्लाई

इस संबंध में जब अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 की कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर आई थी. उन्होंने बताया कि रविवार रात को बिजली की समस्या हो गई थी, जिसके चलते पानी सप्लाई नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि आज सुबह बिजली ठीक हो गई है. दोपहर बाद से पानी की सप्लाई सुचारु हो जाएगी. महिलाओं ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें पानी की समस्या हो रही है. जेई को भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा और जो समस्या होगी दूर की जाएगी.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के गांधीनगर किशोरपुरा क्षेत्र की कुम्हार गली में पिछले काफी समय से पेयजल समस्या है. लंबे समय से पानी की परेशानी झेल रही महिलाएं क्षेत्रीय पार्षद हेमंत भारती के नेतृत्व में खाली मटकों को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंची. यहां महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए मटकों को फोड़कर अपने गुस्से का इजहार किया.

महिलाओं ने खाली घड़े को फोड़कर किया गुस्से का इजहार

दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्ड नंबर 6 में गांधीनगर किशोरपुरा क्षेत्र कुम्हार गली में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या चली आ रही है. जिसके चलते भीषण गर्मी में पेयजल न मिलने के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई दफे लोगों द्वारा नगर निगम में पेयजल की समस्या की लिखित में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नगर निगम में कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद सोमवार को आक्रोशित महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पर खाली घड़े फोड़कर अपने गुस्से का इजहार किया.

नगर निगम में निवेदन के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद हेमंत भारती ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में पानी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है. नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोग लगातार उनके पास शिकायत लेकर आते रहते हैं. उन्होंने खुद कई बार नगर निगम में निवेदन किया और लोगों की परेशानी को बताया. उन्होंने अपने स्तर से कई बार पानी के टैंकर भी भेजे, लेकिन वह पर्याप्त नहीं हैं. कई बार बोलने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई है तो जनता परेशान हो गई और उनका आक्रोश फूट पड़ा. जिसके चलते लोग नगर निगम कार्यालय में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए. पार्षद ने बताया कि अधिकारियों ने समस्या सुन ली है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को दूर कर देंगे.

बिजली की समस्या के कारण नहीं हो पाई थी पानी की सप्लाई

इस संबंध में जब अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 की कुछ महिलाएं पानी की समस्या को लेकर आई थी. उन्होंने बताया कि रविवार रात को बिजली की समस्या हो गई थी, जिसके चलते पानी सप्लाई नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि आज सुबह बिजली ठीक हो गई है. दोपहर बाद से पानी की सप्लाई सुचारु हो जाएगी. महिलाओं ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें पानी की समस्या हो रही है. जेई को भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा और जो समस्या होगी दूर की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.