मथुरा: जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचपुरी मोड पर उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब सलमा बेगम नाम की एक महिला को अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही सलमा बेगम की मौत हो गई. दरअसल सलमा बेगम अपने पति और देवर के साथ परिवारीजन के अंतिम संस्कार में जा रही थी.
सड़क हादसे में महिला की मौत
- जिले के राया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिचपुरी मोड की घटना.
- अंतिम संस्कार में जा रही महिला सलमा बेगम सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी.
- तभी अनियंत्रित रोडवेज बस ने महिला को टक्कर मार दी.
- महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका सलमा बेगम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस चालक को हिरासत में ले लिया.
मथुरा: शनिवार को सड़क हादसे में हुई थी मौत, अब तक नहीं हो पाया पोस्टमार्टम