ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में गला कटने से महिला की मौत, दहेज हत्या का आरोप

मथुरा में मंगलवार को विवाहिता की गला कटने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पिता ने कोतवाली में पति, सास, देवर और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

महिला की मौत
महिला की मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 9:06 PM IST

मथुरा: जिले में वृंदावन थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में मंगलवार को विवाहिता की गला कटने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतका के पिता ने कोतवाली में पति आनंद, सास ओमवती, देवर वेदप्रकाश और ननद रुक्मणि के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है. परिजनों को आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए लंबे समय से ससुराली जन प्रताड़ित कर रहे थे.

थाना जमुनापार क्षेत्र के हयातपुर गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि "अपनी दो बेटियों लक्ष्मी और मधु की शादी दो साल पहले थाना सुरीर के गांव ढोकलावास निवासी और सरस्वती विहार कालोनी निवासी आनंद और वेदप्रकाश के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ये लोग दहेज में एक मोटरसाइकिल, सोने की चैन और दो अंगूठी की मांग करते हुए उसकी बेटी लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे. इस संबंध में कई बार पंचायत भी हो चुकी हैं." पीड़ित का आरोप है कि "मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे पति, सास, देवर और ननद ने लक्ष्मी को कमरे में बंद कर मारपीट की और किसी धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लक्ष्मी के पति ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि लक्ष्मी ने अपना गला काट लिया है. जब हम लोग हाॅस्पीटल पहुंचे तो वह मृत हालत में मिली."

मथुरा: जिले में वृंदावन थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में मंगलवार को विवाहिता की गला कटने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतका के पिता ने कोतवाली में पति आनंद, सास ओमवती, देवर वेदप्रकाश और ननद रुक्मणि के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है. परिजनों को आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए लंबे समय से ससुराली जन प्रताड़ित कर रहे थे.

थाना जमुनापार क्षेत्र के हयातपुर गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि "अपनी दो बेटियों लक्ष्मी और मधु की शादी दो साल पहले थाना सुरीर के गांव ढोकलावास निवासी और सरस्वती विहार कालोनी निवासी आनंद और वेदप्रकाश के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ये लोग दहेज में एक मोटरसाइकिल, सोने की चैन और दो अंगूठी की मांग करते हुए उसकी बेटी लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे. इस संबंध में कई बार पंचायत भी हो चुकी हैं." पीड़ित का आरोप है कि "मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे पति, सास, देवर और ननद ने लक्ष्मी को कमरे में बंद कर मारपीट की और किसी धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लक्ष्मी के पति ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि लक्ष्मी ने अपना गला काट लिया है. जब हम लोग हाॅस्पीटल पहुंचे तो वह मृत हालत में मिली."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.