मथुरा: रिफाइनरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति की हत्या कर शव के पास 8 माह के मासूम को छोड़कर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गई. मामला सोमवार की रात का बताया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी समेत 5 ससुरालीजनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच प्लॉट खरीदने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर पत्नी अपने मायके वालों के साथ ससुराल पहुंची थी, जिसके बाद यह घटना हुई.
बता दें कि मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के लाडपुर गांव का है. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक यहां के निवासी नहने(28) पुत्र सियाराम का उसकी पत्नी नीलम से प्लॉट खरीदने को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसके चलते नीलम लंबे समय से अपने मायके में रह रही थी. सोमवार को इसी विवाद को लेकर बातचीत करने नीलम अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची थी. आरोप है कि इसी बीच देर शाम नीलम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पति को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. उसके अचेत होने के पर सभी ने मिलकर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी पत्नी अपने 8 माह के बच्चे को पति के शव के पास ही छोड़कर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गई.
मामला मृतक के परिजनों के संज्ञान में आया तो उन्होंने आनन-फानन पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं कमरे में बंद मासूम को परिजनों को सौंप दिया. उधर मृतक युवक के भाई की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला नीलम समेत पांच ससुराली जनों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- पिता ने कमरे में बंद कर तीन बेटियों की हत्या का किया प्रयास, दादा की सतर्कता से बची जान
मामले में क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि लाडपुर गांव में 28 वर्षीय युवक की उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला है. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. पत्नी समेत 5 ससुरालीजनों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप