मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीएमवी पॉलिटेक्निक के पास रेलवे ट्रैक पर चलती हुई ट्रेन से एक महिला गिर गई. ट्रेन से गिरने के कारण महिला की दर्दनाक मौत हो गई .घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर इलाका पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद्र तिवारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रेन से गिरी महिला की मौत
- पीएमवी पॉलिटेक्निक के पास बने रेलवे ट्रैक पर लोगों ने महिला को मृत अवस्था में देखा.
- लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
- मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
रेलवे लाइन के पास अज्ञात महिला का शव मिला है. शव देखकर यही लग रहा है कि चलती ट्रेन से गिर गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- रमेश चंद्र तिवारी, सीओ सदर
इसे भी पढ़ें - मथुरा जंक्शन पर अचेत अवस्था में मिली महिला, जांच में जुटी पुलिस