मथुरा : बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत घड़ी अकबर में रहने वाली 25 वर्षीया विवाहिता की ससुराल में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित करना और उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हाथरस के ताजपुर की रहने वाली 25 वर्षीय पिंकी की 4 वर्ष पूर्व बलदेव के घड़ी अकबर के रहने वाले 26 वर्षीय प्रदीप के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत धूमधाम से हुई थी. पिंकी के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद ही ससुराली जनों ने दहेज की खातिर पिंकी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और आए दिन उसे दहेज के लिए ताने दिए जाने लगे, जिसकी कई दफा पिंकी ने अपने मायके में शिकायत की, लेकिन घर न खराब हो, इसलिए हर बार समझा-बुझाकर मामला रफा-दफा कर दिया गया.
दो सप्ताह पहले बच्ची को दिया था जन्म
परिजनों का कहना है कि तकरीबन 2 सप्ताह पहले पिंकी ने एक बच्ची को जन्म दिया था, उससे पहले पिंकी की तबीयत खराब थी, लेकिन ससुराली जन उसका उपचार नहीं करा रहे थे और बच्ची को जन्म देने के बाद पिंकी की हालत और खराब हो गई. लेकिन ससुराली जनों ने उपचार में लापरवाही बरती, जिससे उपचार के दौरान पिंकी की मौत हो गई.
ससुराली जनों पर लगाया लापरवाही का आरोप
उपचार के दौरान हुई विवाहिता की मौत के बाद विवाहिता के परिजनों ने ससुराली जनों पर प्रताड़ित करने और उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने बताया कि अगर समय रहते ससुराली जन पिंकी का उपचार कराते तो उसकी मौत नहीं होती.
ससुरालियों ने मौत को बताया हादसा
वहीं मृतका के ससुराली जनों का कहना है कि पिंकी की काफी समय से तबीयत खराब चल रही थी, जिसका उपचार भी चल रहा था. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती गई. समय रहते उपचार कराया गया, लेकिन फिर भी गंभीर हालत होने के कारण पिंकी की मौत हो गई.
इसे भी पढ़े - दारोगा हत्याकांड : मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल, अस्पताल में भर्ती