मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला. घटना की सूचना लगते पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. परिजनों ने ससुराली वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब ससुराल में विवाहिता भारती की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना लगने के बाद भारती के परिजन भी ससुराल पहुंच गए और ससुराली वालों पर दहेज की खातिर भारती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नौहझील थाने में तहरीर दी.
वहीं भारती के पिता हरनारायण ने बताया कि 18 माह पूर्व भारतीय की शादी नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टोली के रहने वाले प्रकाश से हिंदू रीति-रिवाज के तहत बड़ी ही धूमधाम से की गई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही भारती को उसके ससुराली वाले प्रताड़ित करने लगे.
आरोप है कि भारती के पति ने भारती से मायके से 2 लाख रुपए लाने की बात कही थी, जब भारती ने मना कर दिया तो इसे लेकर ससुराल वालों और भारती के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसी दौरान भारती के ससुराली वालों ने भारती को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.