ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव - woman dead body found in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता शव मिला. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव
author img

By

Published : May 29, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:08 PM IST

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला. घटना की सूचना लगते पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. परिजनों ने ससुराली वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव.

नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब ससुराल में विवाहिता भारती की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना लगने के बाद भारती के परिजन भी ससुराल पहुंच गए और ससुराली वालों पर दहेज की खातिर भारती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नौहझील थाने में तहरीर दी.

वहीं भारती के पिता हरनारायण ने बताया कि 18 माह पूर्व भारतीय की शादी नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टोली के रहने वाले प्रकाश से हिंदू रीति-रिवाज के तहत बड़ी ही धूमधाम से की गई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही भारती को उसके ससुराली वाले प्रताड़ित करने लगे.

आरोप है कि भारती के पति ने भारती से मायके से 2 लाख रुपए लाने की बात कही थी, जब भारती ने मना कर दिया तो इसे लेकर ससुराल वालों और भारती के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसी दौरान भारती के ससुराली वालों ने भारती को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव मिला. घटना की सूचना लगते पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. परिजनों ने ससुराली वालों पर दहेज के लिए विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहिता का शव.

नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोली मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया, जब ससुराल में विवाहिता भारती की फांसी लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना लगने के बाद भारती के परिजन भी ससुराल पहुंच गए और ससुराली वालों पर दहेज की खातिर भारती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नौहझील थाने में तहरीर दी.

वहीं भारती के पिता हरनारायण ने बताया कि 18 माह पूर्व भारतीय की शादी नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला टोली के रहने वाले प्रकाश से हिंदू रीति-रिवाज के तहत बड़ी ही धूमधाम से की गई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही भारती को उसके ससुराली वाले प्रताड़ित करने लगे.

आरोप है कि भारती के पति ने भारती से मायके से 2 लाख रुपए लाने की बात कही थी, जब भारती ने मना कर दिया तो इसे लेकर ससुराल वालों और भारती के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसी दौरान भारती के ससुराली वालों ने भारती को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.