मथुराः जनपद के गोवर्धन रोड स्थित राधा सिटी के पास हिंदू युवा वाहिनी के कार्यक्रम में रविवार को महिला ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिला ने कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी के ऊपर ठगी करने का आरोप लगाया. दरअसल, जनपद के हाईवे थाने में पिछले महीने अनुराग पर ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
रविवार दोपहर राधा सिटी के पास हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले कोरोना योद्धा के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं इसी दौरान स्थानीय महिला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग पर ठगी करने का आरोप लगाने लगी.
महिला ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये वसूले थे. उसने बताया कि वह कई बार अनुराग को फोन किया, लेकिन वह फोन नहीं उठाए. जिसके पीड़ित महिला ने हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
वहीं हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता नीलम सिंह ने बताया कार्यक्रम में एक महिला ने अध्यक्ष पर आरोप लगा रही थी, जो निराधार है. पहले इसकी सच्चाई जान लेनी चाहिए, महिला ने कार्यक्रम में हंगामा करने लगी. पुलिस मौके पर पहुंची है कुछ गलतफहमी हुई है समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया.