ETV Bharat / state

मथुरा: कूड़ा डालने को लेकर महिला के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - मथुरा में महिला की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया.

mathura woman beating viral video
मथुरा में कूड़ा डालने के विवाद में महिला के साथ मारपीट.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:21 AM IST

मथुरा: कोसीकलां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में एक पक्ष की महिला के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर कोसीकलां थाना में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट महिला परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

क्या है पूरा मामला
कोसीकलां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले नानक और प्रेमपाल के बीच कूड़ा डालने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. 9 अगस्त को जब प्रेमपाल की पत्नी राजन कूड़ा डालने गई तो नानक के परिजनों से राजन की कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद नानक और उसके परिजनों ने मिलकर राजन की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने नानक और उसके परिजनों द्वारा राजन की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति और 2 महिलाएं एक महिला के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं.

प्रेमपाल की पत्नी राजन ने नानक और उसके परिजनों के विरुद्ध थाना कोसीकलां में शिकायत करते हुए तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट राजन और उसके परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे. परिजनों ने बताया कि वर्षों से हम उसी जगह पर कूड़ा डालते आए हैं. अब नानक और उसका परिवार कूड़ा डालने का विरोध कर रहे हैं. जब हमने कूड़ा डाला तो राजन के साथ नानक और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट की.

ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित

परिजनों का कहना है कि जब हमने पुलिस से शिकायत की तो मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद नानक को गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया. नानक के परिजन लगातार हमें डरा धमका रहे हैं, जिसके चलते हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: कोसीकलां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस विवाद में एक पक्ष की महिला के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित महिला की तहरीर पर कोसीकलां थाना में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट महिला परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

क्या है पूरा मामला
कोसीकलां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले नानक और प्रेमपाल के बीच कूड़ा डालने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. 9 अगस्त को जब प्रेमपाल की पत्नी राजन कूड़ा डालने गई तो नानक के परिजनों से राजन की कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद नानक और उसके परिजनों ने मिलकर राजन की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने नानक और उसके परिजनों द्वारा राजन की पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति और 2 महिलाएं एक महिला के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं.

प्रेमपाल की पत्नी राजन ने नानक और उसके परिजनों के विरुद्ध थाना कोसीकलां में शिकायत करते हुए तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट राजन और उसके परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे. परिजनों ने बताया कि वर्षों से हम उसी जगह पर कूड़ा डालते आए हैं. अब नानक और उसका परिवार कूड़ा डालने का विरोध कर रहे हैं. जब हमने कूड़ा डाला तो राजन के साथ नानक और उसके परिजनों ने जमकर मारपीट की.

ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना संक्रमित

परिजनों का कहना है कि जब हमने पुलिस से शिकायत की तो मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद नानक को गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया. नानक के परिजन लगातार हमें डरा धमका रहे हैं, जिसके चलते हमने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.