ETV Bharat / state

मथुराः दो पतियों से मिल रही जान से मारने की धमकी, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज - रुखसार ने कि दोनों पतियों की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को एक महिला अपने दो पतियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. महिला का कहना है कि उसके दोनों पति मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.

रुखसार, पीड़िता
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 7:25 PM IST

मथुराः सोमवार को जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसार अपने दोनों पतियों के खिलाफ शिकायत करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. दरअसल रुखसार के दोनों पतियों ने मिलकर उसका जीना मुहाल कर रखा है और आए दिन उसे जान से मारने की और बेच देने की धमकी देते रहते हैं.

रुखसार ने की दोनों पतियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत.

क्या था पूरा मामला

  • मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती बद्री नगर का है.
  • नगर की रहने वाली रुखसार की शादी 7 साल पहले बल्लू के साथ हुई थी.
  • बल्लू के रुखसार की भाभी रजिया से अवैध संबंध थे, और दोनों घर छोड़कर चले गए.
  • रुखसार के 5 सालों के इंतजार के बाद बल्लू कुछ लोगों के साथ रुखसार के पास मायके आ पहुंचा.
  • बल्लू ने तीन बार तलाक बोलकर और लिखित में तलाक देकर रुखसार को छोड़ दिया.

रुखसार की दूसरी शादी

  • रुखसार के परिजनों ने कुछ समय बाद उसकी शादी अब्दुल हकीम से करा दी.
  • शादी के दो माह बाद रुखसार को अब्दुल ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया.
  • कुछ दिन बाद रुखसार को जानकारी हुई कि अब्दुल हकीम कि पूर्व में शादी हो चुकी है.
  • रुखसार के परिजनों ने अब्दुल हकीम के यहां पंचायत लेकर वार्ता भी की, लेकिन वह रुखसार को रखने को तैयार नहीं हुआ.
  • अब्दुल हकीम ने रुखसार को धमकी दी कि अगर उसे मौका मिला तो वह रुखसार की हत्या कर देगा.
  • इस घटना के बाद रुखसार ने अब्दुल हकीम के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

दोनों पति दे रहे जान से मारने की धमकी

  • अब बल्लू और अब्दुल हकीम दोनों ने समझौता कर रुखसार को जाने से मारने की धमकी देते हुए उसे बेच देने को कहा.
  • रुखसार मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और दोनों पतियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

मथुराः सोमवार को जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रुखसार अपने दोनों पतियों के खिलाफ शिकायत करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची. दरअसल रुखसार के दोनों पतियों ने मिलकर उसका जीना मुहाल कर रखा है और आए दिन उसे जान से मारने की और बेच देने की धमकी देते रहते हैं.

रुखसार ने की दोनों पतियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत.

क्या था पूरा मामला

  • मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती बद्री नगर का है.
  • नगर की रहने वाली रुखसार की शादी 7 साल पहले बल्लू के साथ हुई थी.
  • बल्लू के रुखसार की भाभी रजिया से अवैध संबंध थे, और दोनों घर छोड़कर चले गए.
  • रुखसार के 5 सालों के इंतजार के बाद बल्लू कुछ लोगों के साथ रुखसार के पास मायके आ पहुंचा.
  • बल्लू ने तीन बार तलाक बोलकर और लिखित में तलाक देकर रुखसार को छोड़ दिया.

रुखसार की दूसरी शादी

  • रुखसार के परिजनों ने कुछ समय बाद उसकी शादी अब्दुल हकीम से करा दी.
  • शादी के दो माह बाद रुखसार को अब्दुल ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया.
  • कुछ दिन बाद रुखसार को जानकारी हुई कि अब्दुल हकीम कि पूर्व में शादी हो चुकी है.
  • रुखसार के परिजनों ने अब्दुल हकीम के यहां पंचायत लेकर वार्ता भी की, लेकिन वह रुखसार को रखने को तैयार नहीं हुआ.
  • अब्दुल हकीम ने रुखसार को धमकी दी कि अगर उसे मौका मिला तो वह रुखसार की हत्या कर देगा.
  • इस घटना के बाद रुखसार ने अब्दुल हकीम के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

दोनों पति दे रहे जान से मारने की धमकी

  • अब बल्लू और अब्दुल हकीम दोनों ने समझौता कर रुखसार को जाने से मारने की धमकी देते हुए उसे बेच देने को कहा.
  • रुखसार मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और दोनों पतियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
Intro:गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती बद्री नगर की रहने वाली रुखसार अपने दोनों पतियों से तंग आकर आज अपनी मां के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची ,जहां उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपने दोनों पतियों द्वारा परेशान करने की शिकायत की .वही रुखसार ने बताया कि उसके दोनों पतियों ने मिलकर उसका जीना मुहाल कर रखा है .आए दिन उसे जान से मारने की और बेच देने की धमकी देते रहते हैं.


Body:दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती बद्री नगर की रहने वाली रुखसार की शादी 7 साल पूर्व बल्लू पुत्र श्री सुंदर निवासी गोपाल पुरा आगरा के साथ हुई थी, तथा बल्लू से रुखसार को एक पुत्री तनु पैदा हुई, तथा रुखसार के मायके में बल्लू का आना जाना था, जिसके बाद बल्लू के रुखसार की भाभी रजिया से अवैध संबंध हो गए ,जिसके बाद बल्लू भाभी रजिया को लेकर फरार हो गया .जिसके बाद रुखसार 5 सालों तक अपने मायके में रहकर बल्लू का इंतजार करती रही, जिसके बाद अचानक चार पांच लोगों के साथ बल्लू रुखसार के पास मायके आ पहुंचा, जिसे देखकर रुखसार काफी खुश हुई ,उसे लगा कि उसका पति बल्लू लौट आया है. जब रुखसार की बात बल्लू से हुई तो उसे पता चला कि वह उसके साथ रहने नहीं आया बल्कि उसे तलाक देने के लिए आया है. जिसके बाद बल्लू द्वारा तीन बार तलाक तलाक कहकर व लिखित में तलाक देकर रुखसार को छोड़ दिया गया ,जिसके बाद रुखसार के परिवारी जनों ने कुछ समय बाद दिनांक 10 जुलाई 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ अब्दुल हकीम पुत्र यासीन कुरेशी निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा के साथ रुखसार की शादी कर दी गई. जिसके कुछ समय के बाद लगभग 2 माह बाद रुखसार को अब्दुल द्वारा मारा पीटा गया और घर से भगा दिया गया और कहा गया कि अगर वापस आई तो तुझे जान से मार दूंगा, और कुछ दिन बाद रुखसार को जानकारी हुई कि अब्दुल हकीम कि पूर्व में शादी हो चुकी है, तथा पहली पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं. जिसके बाद रुखसार के परिवारी जनों ने अब्दुल हकीम के यहां पंचायत लेकर वार्ता भी की. लेकिन अब्दुल रुखसार को रखने को तैयार नहीं हुआ ,तथा धमकी दी कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं रुखसार तेरी हत्या कर दूंगा .इस घटना के बाद रुखसार ने अब्दुल हकीम के विरुद्ध थाने में शिकायत करते हुए मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया.


Conclusion:लेकिन अब बल्लू और अब्दुल हकीम दोनों ने मिलकर आपस में कोई समझौता कर लिया है, जिसके बाद दोनों पतियों ने रुखसार के अनुसार रुखसार का जीना मुहाल कर रहा है .आए दिन दोनों पतियों द्वारा रुखसार को धमकी दी जाती है तथा उसे बेचने के लिए कहा जाता है, जिसके चलते रुखसार अपनी मां के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दोनों पतियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की, और कहा कि मैं दोनों पतियों से मुक्ति चाहती हूं और मैं अपनी मर्जी से किसी अन्य के साथ रहना चाहती हूं.
बाइट -रुखसार
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.