मथुराः अपनों से दूर कान्हा की शरण में पहुंची निराश्रित विधवा माताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपना भाई मानती हैं. इसलिए पिछले कई सालों से अपनी बहन का फर्ज निभाते हुए ये विधवा माताएं प्रधानमंत्री के लिए अपने हाथों से सुंदर राखियां तैयार करती हैं. इस साल भी वृंदावन की इंटरनेशनल सुलभ संस्था के महिला आश्रय सदन में विधवा माताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिमंडल के लिए राखियां तैयार की हैं.
हर साल की तरह इस बार भी सुंदर राखी अपने हाथों से बनाई हैं. इसके साथ मोरपंखी की डिजाइन में मास्क भी तैयार किए हैं. आश्रम में विधवा माताओं ने रेशम के धागे, फॉम और प्रधानमंत्री की कलर फोटो से विशेष राखी बनाई है. विधवा माताओं ने 251 राखियां तैयार करके संस्था के पदाधिकारी को सौंपी हैं. संस्था के पदाधिकारी रविवार को राखियां लेकर दिल्ली जाएंगे. रक्षाबंधन के दिन माताओं द्वारा तैयार की गई राखियां प्रधानमंत्री की कलाई और मंत्रिमंडल को बांधी जाएगी. पिछले 9 वर्षों से संस्था द्वारा प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल के लिए राखियां भेजी जाती हैं.
बता दें कि वृंदावन की विधवा माताएं हर साल रक्षाबंधन से पूर्व सैकड़ों राखियां तैयार करती हैं. यह राखी देश के प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की कलाइयों पर रक्षाबंधन के दिन बांधी जाती हैं. विधवा माताएं देश के राष्ट्रपति के लिए राखियां भेज चुकी हैं. प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल को यह माताएं अपना भाई मानती हैं.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 2 वर्षों से वृंदावन की विधवा माताएं दिल्ली में प्रधानमंत्री को राखी नहीं बांध पा रही हैं, जिसके चलते मायूस हैं. कोविड काल से पहले इन माताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिमंडल को राखी बांधी थी. प्रधानमंत्री ने माताओं से हाल-चाल भी पूछा था. प्रधानमंत्री ने पूछा था कि वृंदावन में सब ठीक है. समय पर खाना मिलता है और मंदिरों में ठाकुर जी का भजन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले-आतंक के जरिए साम्राज्य खड़ा करने वालों का अस्तित्व स्थायी नहीं
छवी शर्मा माता ने बताया हर साल प्रधानमंत्री के लिए हम राखियां तैयार करते हैं. रक्षाबंधन के दिन यह राखियां प्रधानमंत्री की कलाई पर बांधी जाती हैं. पिछले 2 वर्षों से मायूस हैं क्योंकि वैश्विक महामारी होने के कारण दिल्ली नहीं जा पाते. इसिलए संस्था के सदस्य यहां से तैयार की गई राखी दिल्ली पहुंचाते हैं.