मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के ग्राम सुनरख की कदंब विहार कॉलोनी में जलभराव की समस्या इतनी विकराल बनी हुई है कि यहां लोगों का रहना भी दूभर हो रहा है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि आए दिन बच्चे और बुजुर्ग पानी में गिरकर घायल होते रहते हैं. जलभराव के बीच बिजली के खंभों में करंट आ जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
इस समस्या से प्रधान जयपाल सिंह को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं इस संबंध में ग्राम प्रधान का कहना है कि विकास कार्य के लिए खाते में पैसे ही नहीं आ रहे हैं. गंदे पानी से उड़ती हुई बदबू के कारण यहां स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गंदे पानी के कारण बीमारियों का भी भय बना हुआ है.
कदम विहार कॉलोनी में बिना बरसात के ही गंदा पानी सड़कों पर हिचकोले मारता हुआ आसानी से देखा जा सकता है, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. सड़कों का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रधान सहित संबंधित अधिकारियों से भी इस संबंध में कई दफा शिकायत करने के बाद भी अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है.