ETV Bharat / state

गोवर्धन में राधा-कृष्ण कुंड का पानी हुआ सफेद, देखें चमत्कारी वीडियो - गोवर्धन राधा कृष्ण कुंड पानी सफेद

मथुरा जिले के गोवर्धन में राधा-कृष्ण कुंड का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुंड के पानी का रंग सफेद हो गया. गौरतलब है कि कुंड का पानी अचानक सफेद होना एक आश्चर्य की तरह है. यहां स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

राधा-कृष्ण कुंड.
राधा-कृष्ण कुंड.
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:37 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 1:42 PM IST

मथुरा: गोवर्धन के राधाकुंड में दूध की सफेद धार निकलने से लोग अचंभित हैं. वहीं, लोग इसे राधा रानी का चमत्कार मान रहे हैं अहोई अष्टमी के दूसरे दिन राधा कुंड में जल का रंग सफेद दूध की तरह चमकने लगा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, अहोई अष्टमी की मध्यरात्रि मनोकामनाओं के लिए स्नान किया जाता है. स्नान करने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण यहां आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं.

राधा-कृष्ण कुंड का चमत्कारी वीडियो.

राधा कुंड में चमत्कार वीडियो वायरल
गोवर्धन के राधाकुंड में जल का रंग सफेद दूध की तरह चमकने से लोग अचंभित हैं और इसे राधा रानी जी का चमत्कार मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, 17 अक्टूबर की मध्यरात्रि अहोई अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां रात्रि 12:00 बजे श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में डुबकी लगाई. दूसरे दिन 18 अक्टूबर को राधा कुंड में जल का रंग सफेद दूध की धार की तरह चमकने लगा लो अचंभित थे. आखिर अचानक जल सफेद कैसे होने लगा. वहीं, इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह राधा रानी जी का चमत्कार है.

क्या है इसके पीछे की वजह ?
द्वापर युग में मथुरा में कंस का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा. देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया. कृष्ण को मारने के लिए कंस अपनी सेना और राक्षसों को भेजता था. ब्रज में राक्षस ने गाय का रूप धारण किया और कृष्ण को मारने के लिए चल पड़ा. कृष्ण भगवान अंतर्यामी थे उन्होंने राक्षस को पहचान लिया. गाय रूपी राक्षस का वध कर दिया. राधा जी ने गाय का वध करते हुए कृष्ण भगवान को देख लिया और कहा ए हे प्रियतम आपके ऊपर गाय दोष लगेगा. इस पाप को मिटाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने नारद जी का आह्वान किया. जहां नारद जी ने कृष्ण भगवान से कहा आप सभी देवी देवताओं का आह्वान करो.

श्रीकृष्ण भगवान ने अपनी बांसुरी से कुंड का निर्माण किया. जो राधा कुंड के नाम से विख्यात हुआ. कुंड में सभी देवी-देवताओं ने स्नान किया और कहा अघोरी अष्टमी की मध्यरात्रि पति पत्नी एक साथ स्नान करेंगे तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी. सभी देवी-देवताओं ने यह सुनकर राधा जी का दुग्ध अभिषेक इसी कुंड में किया है राधा जी प्रसन्न होती हैं तो जल सफेद दूध की धार की तरह चमकने लगता है.

स्थानीय निवासी प्रमोद गोस्वामी ने बताया कि अहोई अष्टमी की मध्यरात्रि स्नान करने के बाद दूसरे दिन राधा कुंड काजल सफेद दूध की धार की तरह चमकने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह राधा रानी जी का चमत्कार है जिस तरह सभी देवी देवताओं ने राधा रानी जी का दुग्ध अभिषेक किया था उसी तरह राधा कुंड में भी चल सफेद दूर की धार की तरह नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में पुत्र प्राप्ति स्नान, श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में लगाई अस्था की डुबकी

मथुरा: गोवर्धन के राधाकुंड में दूध की सफेद धार निकलने से लोग अचंभित हैं. वहीं, लोग इसे राधा रानी का चमत्कार मान रहे हैं अहोई अष्टमी के दूसरे दिन राधा कुंड में जल का रंग सफेद दूध की तरह चमकने लगा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, अहोई अष्टमी की मध्यरात्रि मनोकामनाओं के लिए स्नान किया जाता है. स्नान करने के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण यहां आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं.

राधा-कृष्ण कुंड का चमत्कारी वीडियो.

राधा कुंड में चमत्कार वीडियो वायरल
गोवर्धन के राधाकुंड में जल का रंग सफेद दूध की तरह चमकने से लोग अचंभित हैं और इसे राधा रानी जी का चमत्कार मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, 17 अक्टूबर की मध्यरात्रि अहोई अष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जहां रात्रि 12:00 बजे श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में डुबकी लगाई. दूसरे दिन 18 अक्टूबर को राधा कुंड में जल का रंग सफेद दूध की धार की तरह चमकने लगा लो अचंभित थे. आखिर अचानक जल सफेद कैसे होने लगा. वहीं, इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं और माना जा रहा है कि यह राधा रानी जी का चमत्कार है.

क्या है इसके पीछे की वजह ?
द्वापर युग में मथुरा में कंस का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा. देवकी के गर्भ से भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया. कृष्ण को मारने के लिए कंस अपनी सेना और राक्षसों को भेजता था. ब्रज में राक्षस ने गाय का रूप धारण किया और कृष्ण को मारने के लिए चल पड़ा. कृष्ण भगवान अंतर्यामी थे उन्होंने राक्षस को पहचान लिया. गाय रूपी राक्षस का वध कर दिया. राधा जी ने गाय का वध करते हुए कृष्ण भगवान को देख लिया और कहा ए हे प्रियतम आपके ऊपर गाय दोष लगेगा. इस पाप को मिटाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने नारद जी का आह्वान किया. जहां नारद जी ने कृष्ण भगवान से कहा आप सभी देवी देवताओं का आह्वान करो.

श्रीकृष्ण भगवान ने अपनी बांसुरी से कुंड का निर्माण किया. जो राधा कुंड के नाम से विख्यात हुआ. कुंड में सभी देवी-देवताओं ने स्नान किया और कहा अघोरी अष्टमी की मध्यरात्रि पति पत्नी एक साथ स्नान करेंगे तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी. सभी देवी-देवताओं ने यह सुनकर राधा जी का दुग्ध अभिषेक इसी कुंड में किया है राधा जी प्रसन्न होती हैं तो जल सफेद दूध की धार की तरह चमकने लगता है.

स्थानीय निवासी प्रमोद गोस्वामी ने बताया कि अहोई अष्टमी की मध्यरात्रि स्नान करने के बाद दूसरे दिन राधा कुंड काजल सफेद दूध की धार की तरह चमकने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह राधा रानी जी का चमत्कार है जिस तरह सभी देवी देवताओं ने राधा रानी जी का दुग्ध अभिषेक किया था उसी तरह राधा कुंड में भी चल सफेद दूर की धार की तरह नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा में पुत्र प्राप्ति स्नान, श्रद्धालुओं ने राधा कुंड में लगाई अस्था की डुबकी

Last Updated : Oct 20, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.