मथुरा: जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम चल रहा था. गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्या मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करने वाले थे लेकिन बारिश होने के बाद रामलीला मैदान में पानी भर गया. जिसके चलते सीएम योगी को कार्यक्रम टाल दिया गया.
प्रशासन के दावों की खुली पोल-
- मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्या मैदान का है.
- जहां नटखट श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारी संख्या में देश विदेशों से श्रद्धालु पहुंचे थे.
- यूपी सरकार मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भव्य रूप से बनाने का दावा कर रही थी.
- प्रशासन देश विदेश से आए श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाओं और सुविधाये मुहैया कराने के दावे कर रहा था.
- शनिवार को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी महाविद्या मैदान में होना था.
- अचानक हुई बारिश होने के बाद रामलीला मैदान तालाब का रूप ले चुका है.
- जिससे सरकार के तमाम दावे और वादे झूठे साबित होते दिखाई दे रहे हैं.
- मैदान में पानी भरने के कारण सीएम योगी का कार्यक्रम टाल दिया गया.
- रविवार को श्रद्धालुओं के लिए रामलीला मैदान में कार्यक्रम किया जाना बाकी है.
मैदान में बारिश का पानी भर गया है. मैदान में कुछ जगह ही पानी भरा है. मैदान में भरे पानी को शाम को कार्यक्रम शुरु होने से पहले साफ करा दिया जायेगा.
-संजय रावत, सेनेटरी सुपरवाइजर