मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहरावली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस विवाद में एक किशोरी की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, 6 से अधिक लोग घायल हुए थे. मृतक किशोर के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, शुक्रवार को राष्ट्रीय धनगर महासभा के कार्यकर्ता और मृतक किशोर के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(SSP) के न मिलने पर धनगर महासभा के लोग और परिजन एसएसपी आवास पर पहुंचे. यहां पुलिसकर्मियों के होली खेलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के न मिलने पर धनगर महासभा के लोगों और किशोर के परिजनों हंगामा काटते हुए मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, आरोपियों की 2 दिन में गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, बुधवार को छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहरावली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ था. इस घटना में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के किशोर संदीप उर्फ होरीलाल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन शुक्रवार को मृतक किशोर और धनगर महासभा के कार्यकर्ता व नेता मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे.
धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने बताया कि 8 मार्च को अराजक तत्वों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने केवल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने किशोर को गोली मारी है, वह थाने में बैठे हुए हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. धर्मवीर सिंह और पिंटू ने ही संदीप के सिर में गोली मारी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. थाना पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है. जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तो धनगर महासभा बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
यह भी पढ़ें:Teen shot dead in Mathura: होली पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, किशोर की मौत