मथुरा: थाना बलदेव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्या के आरोप में वांछित चल रहे अभियुक्त तेजवीर को बलदेव पुलिस ने सूचना पर हनुमान तिराहा, कस्बा बलदेव से धर दबोचा. पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करके अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और फरार चल रहे अभियुक्तों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
क्या है पूरा मामला
- 20 अक्टूबर 2019 को ग्राम अरतौनी में जगबीर को कहासुनी होने पर ग्राम अरतौनी के ही तेजवीर समेत 4 अन्य लोगों ने फावड़ा मारकर घायल कर दिया था.
- इस संबंध में थाना बलदेव पर मुकदमा दर्ज किया गया था, उपचार के दौरान जगबीर की मौत हो गई थी.
- जिसमें फरार चल रहे अभियुक्त तेजवीर को थाना बलदेव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर हनुमान तिराहा कस्बा से गिरफ्तार कर लिया गया.
- पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई करके अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है और फरार चल रहे अभियुक्तों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.