मथुराः नगर निगम ने वृंदावन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी सरकारी दीवारों पर चित्रकारी करा रहा है. विभिन्न जनपदों से आए चित्रकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए देवी-देवताओं, मॉडर्न आर्ट, फोग आर्ट का नमूना दिवालों पर दिखा रहे हैं .जो कान्हा की नगरी के लोगों को खूब भा रही है.
सभी सरकारी दीवारों की मरम्मत कराने का जिम्मा नगर निगम ने लिया है. सभी दीवारों पर कलकार अपने हुनर का रंग बिखेर रहे हैं. नगर निगम मथुरा वृंदावन ने विभिन्न जनपदों से चित्रकारों को बुलाकर जनपद भर की सभी सरकारी दीवारों पर सुंदर-सुंदर चित्रकारियां बनवाई जा रही है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी दीवारों पर बनी हुई चित्रकारियां मनमोहक लग रही है.