मथुरा: बरसाना की रंगीली गलियों में आर्टिस्ट द्वारा दीवारों पर राधा कृष्ण की वॉल पेंटिंग की जा रही है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद और संस्कृति विभाग द्वारा बरसाने में लठमार होली को लेकर तैयारी की जा रही है. 4 मार्च को बड़ी धूमधाम के साथ बरसाना में लठमार होली खेली जाएगी. बरसाना के रंगीली गलियों में आर्टिस्ट द्वारा राधा कृष्ण वॉल पेंटिंग की जा रही है.
विश्व प्रसिद्ध लठमार होली बरसाना की देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. बरसाना की रंगीली गलियां के चौक में आर्टिस्ट द्वारा दीवारों पर राधा कृष्ण की वॉल पेंटिंग की जा रही है. पिछले चार दिनों से आठ आर्टिस्ट राधा कृष्ण की होली खेलते हुए चित्र बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - मथुरा: बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू
आर्टिस्ट बृजेश कुमार ने बताया बरसाना की रंगीली गलियों में संस्कृति विभाग और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा राधा कृष्ण की वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. पिछले कई दिनों से यहां दिन-रात काम चल रहा है.