मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में दिव्यांग बच्चों के लिए वैशिष्टयम पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है. इस पुनर्वास केंद्र का शिलान्यास 25 फरवरी को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा ने बताया कि किसी को रोटी खिलाना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन उसे रोटी कमाने लायक बनाना बड़ी बात है. इसी उद्देश्य से वैशिष्टयम पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है. इस केंद्र में मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के आवास के साथ शिक्षित कर उनकी चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा उन्हें रोजगार योग्य प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही इस योग्य बनाया जाएगा कि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें.
मुख्यधारा से जुड़ेंगे दिव्यांग बच्चे
जानकारी देते हुए दीदी मां साध्वी रितंभरा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बना रहे हैं. यहां पर विद्यालय के साथ रहने की भी व्यवस्था होगी. ऐसे दिव्यांग बच्चे जिन्हें परिवारों में भी बहुत उपेक्षा झेलनी पड़ती है, उन्हें यहां पर प्रशिक्षित किया जाएगा. साथ ही उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा.
दिव्यांग बच्चों को मिलेगा नया जीवन
दीदी मां साध्वी रितंभरा गरीब असहाय और दिव्यांग बच्चों के लिए शुरू से ही कुछ न कुछ करती आई हैं. इसी क्रम में अब दीदी मां साध्वी रितंभरा ने दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनको इस काबिल बनाने के लिए कि वह स्वयं कुछ कार्य कर अपना जीवन यापन कर सकें. इसके लिए आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है. जिसमें दिव्यांग बच्चे रहकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे. जिसके लिए वैशिष्टयम पुनर्वास केंद्र की स्थापना की जा रही है.