ETV Bharat / state

जानिए, मथुरा में कब होगा मतदान, इस बार कितने मतदाता लेंगे भाग...पढ़िए पूरी खबर - यूपी चुनाव कार्यक्रम

चुनाव आयोग ने प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव 2022 का ऐलान कर दिया है. चलिए जानते हैं कि इस बार मथुरा में कब वोटिंग होगी और कितने मतदाता इसमें भाग लेंगे.

ईटीवी भारत
मथुरा की पांच विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को होगा मतदान.
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:37 PM IST

मथुराः प्रदेश में चुनाव की रणभेरी बजते ही कान्हा की नगरी मथुरा में भी तैयारियां शुरू हो गईं हैं. जिला प्रशासन संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ चिह्नित करने में जुट गया है. मथुरा में पहले चरण के चुनाव के तहत दस फरवरी को मतदान होगा. जिले की पांच विधानसभा सीटों के 18 लाख 71 हजार वोटर इस बार चुनाव में भाग लेंगे. इस बार की खास बात यह है कि कुल मतदाताओं में 26,504 वोटर युवा होंगे, वे पहली बार वोट डालेंगे.

जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आपराधिक व्यक्तियों का डाटा खंगाला जा रहा है. जिले में पांच विधानसभा सीटें जिनमें मथुरा, छाता, गोवर्धन, बलदेव और मांट शामिल हैं उनमें चार पर बीजेपी का कब्जा है. सिर्फ मांट विधानसभा सीटें से बीएसपी के पं. श्याम सुंदर शर्मा विधायक हैं.

जिले में इस बार के चुनाव में 18.71 लाख मतदाता भाग लेंगे. कुल मतदाताओं में 26,504 वोटर युवा होंगे, वे पहली बार वोट डालेंगे. जिले में कुल 18 लाख 71 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

किस विधानसभा में कितने मतदाता

सीट कुल मतदाता पुरुष वोटर महिला वोटर

मथुरा 458405 247481 210816

छाता 363650 195873 167869

मांट 343728 183357 160353

गोवर्धन 331981 179403 152563

बलदेव 373521 199515 173987

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव


जिले में 1104 मतदान केंद्रों के साथ 2219 बूथों पर मतदान होगा. मतदान कराने के लिए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में जिला प्रशासन संवेदन और अति संवेदनशील बूथ को चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुका है. आपराधिक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. थानों में अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है. अगर चुनाव में कोई उपद्रव करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः प्रदेश में चुनाव की रणभेरी बजते ही कान्हा की नगरी मथुरा में भी तैयारियां शुरू हो गईं हैं. जिला प्रशासन संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ चिह्नित करने में जुट गया है. मथुरा में पहले चरण के चुनाव के तहत दस फरवरी को मतदान होगा. जिले की पांच विधानसभा सीटों के 18 लाख 71 हजार वोटर इस बार चुनाव में भाग लेंगे. इस बार की खास बात यह है कि कुल मतदाताओं में 26,504 वोटर युवा होंगे, वे पहली बार वोट डालेंगे.

जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. आपराधिक व्यक्तियों का डाटा खंगाला जा रहा है. जिले में पांच विधानसभा सीटें जिनमें मथुरा, छाता, गोवर्धन, बलदेव और मांट शामिल हैं उनमें चार पर बीजेपी का कब्जा है. सिर्फ मांट विधानसभा सीटें से बीएसपी के पं. श्याम सुंदर शर्मा विधायक हैं.

जिले में इस बार के चुनाव में 18.71 लाख मतदाता भाग लेंगे. कुल मतदाताओं में 26,504 वोटर युवा होंगे, वे पहली बार वोट डालेंगे. जिले में कुल 18 लाख 71 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

किस विधानसभा में कितने मतदाता

सीट कुल मतदाता पुरुष वोटर महिला वोटर

मथुरा 458405 247481 210816

छाता 363650 195873 167869

मांट 343728 183357 160353

गोवर्धन 331981 179403 152563

बलदेव 373521 199515 173987

ये भी पढ़ेंः Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव


जिले में 1104 मतदान केंद्रों के साथ 2219 बूथों पर मतदान होगा. मतदान कराने के लिए शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में जिला प्रशासन संवेदन और अति संवेदनशील बूथ को चिन्हित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुका है. आपराधिक व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. थानों में अपराधियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है. अगर चुनाव में कोई उपद्रव करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.