मथुरा: जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में भी तेजी आती जा रही है. इसी के तहत मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने रविवार को वृंदावन की गौरा नगर कॉलोनी में जनसभा की, जिसमें जमकर आचार संहिता का उल्लंघन हुआ. स्थानीय लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट मांगें. मथुरा में हुए विकास का बखान किया. वहीं जनता से अधूरे विकास कार्य को पूरा करने के लिए एक बार फिर से संसद में पहुंचाने की इच्छा जताई. भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के वृंदावन दौरे को लेकर एक बार फिर आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखाई दिया. हेमा मालिनी के आने से पूर्व राधा निवास उल्लू बाग से गौरा नगर कॉलोनी को जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह पार्टी के झंडे लगे दिखाई दिए.
इतना ही नहीं प्रचार-प्रसार करने के लिए कार्यकर्ताओं ने सरकारी पोल और साइन बोर्ड का भी सहारा लिया. सरकारी विद्युत पोल और साइन बोर्ड पर झंडा लगाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. आचार संहिता के उल्लंघन पर फ्लाइंग मैजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप सिंह चौहान के द्वारा विद्युत पोल पर लगाए गए झंडे की वीडियोग्राफी कराई गई.
बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में हेमा मालिनी के खिलाफ एक मुकदमा पहले भी दर्ज हो चुका है. वहीं जनसभा के दौरान हेमा मालिनी ने लोगों से भारी संख्या में वोट डालकर भाजपा को जिताकर पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने की बात कही.