मथुरा: दबंग युवकों से परेशान होकर भारी संख्या में ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि बीते मंगलवार को दबंग युवकों ने विष्णु नाम के युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अन्य युवक अभी फरार चल रहे हैं. आरोपी युवक पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहे हैं और राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं. कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक फरार दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
दरअसल बीते मंगलवार 19 जनवरी को जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर का रहने वाला विष्णु देर शाम खाना खाकर टहलने के लिए निकला था. इस दौरान कृष्णा एंक्लेव कॉलोनी के रहने वाले सोनवीर से किसी बात को लेकर विष्णु की कहासुनी हो गई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद सोनवीर ने अपने अन्य परिजनों और साथियों को बुला लिया और गोली मारकर विष्णु को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना को अंजाम देकर दबंग युवक घटनास्थल से फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन अभी आधा दर्जन आरोपी फरार हैं, जो पीड़ित परिवार के ऊपर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और धमका रहे हैं. इसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीण भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के लिए पहुंचे. पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.