मथुरा: ग्रामीणों ने दबंग खनन माफिया से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का कहना है कि दबंग खनन माफिया उनके घरों के पास खनन कर रहे हैं. वे इसका विरोध करते हैं तो खनन माफिया उन पर हमला कर देते हैं. कई बार तो ग्रामीणों के विरोध करने पर खनन माफिया उन पर फायरिंग भी कर चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी सहित कई वाहन जब्त किए हैं.
ये है पूरा मामला
हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला पोखरा के रहने वाले दर्जन भर से अधिक ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने के लिए पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दबंग खनन माफिया गांव में खनन कर रहे हैं. ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो दबंग खनन माफिया उन पर हमला कर देते हैं.
पुलिस ने की कार्रवाई
गुरुवार रात को खनन माफिया खनन कर रहे थे तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. इसके बाद खनन माफिया ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को हमले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दबंग खनन माफिया घटनास्थल से भाग गए. पुलिस ने खनन में इस्तेमाल की जा रही जेसीबी और अन्य वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कठोर कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है.