मथुराः छाता तहसील के गांव आजनौख के रहने वाले ग्रामीणों ने अवैध निर्माण कर रही केआरएस ग्रुप कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में एक प्राचीन कुआं है, जिसकी धार्मिक मान्यताएं हैं. ग्राम के सभी जाति वर्गों के लोग यहां नवजात शिशुओं के जन्म के उपरांत कुआं पूजन करते हैं. इस जमीन पर कंपनी रास्ता अवरुद्ध कर अवैध निर्माण कर रही है. वहीं इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम छाता ने जांच कराकर उचित कार्रवाई करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है.
कंपनी ने किया अवैध कब्जा
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि कोई केआरएस ग्रुप की कंपनी नव निर्माण कार्य कर रही थी. वहां सरकारी जमीन है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं तहसीलदार ने बताया कि प्रथम दृष्टया रिपोर्ट में अवैध कब्जे की बात सामने आई है.
लगाया जाएगा जुर्माना
एसडीएम ने बताया कि धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. उस पर कार्रवाई करते हुए उसे बेदखल कर जुर्माना लगाया जाएगा. इस मामले में लेखपाल दिनेश सिंह की रिपोर्ट में केआरएस ग्रुप के मालिक द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है.
यह भी पढ़ेंः अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस और राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला