मथुरा: जिले में गुरुवार को रालोद नेता के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने नौहझील थाने का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रालोद नेता का आरोप है कि चौकी प्रभारी बरोठ ने किराना दुकान संचालक पर नियमों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की. थाने के घेराव की सूचना पर मांट सीओ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बरोठ निवासी ओमप्रकाश गांंव में ही किराना की दुकान चलाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने ओमप्रकाश से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की और दुकान का सारा सामान फेंक दिया. इस दौरान दुकानदार पर गर्म पानी भी गिर गया और वह झुलस गया. रालोद नेता योगेश नौहवार ने बताया कि जब वह थाने में शिकायत देने गया, तो नौहझील थानाध्यक्ष ने उसे धमकी दी और वह थाने से वापस आ गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों से भी बात की गई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. मजबूरन ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव करना पड़ा.
इससे नाराज ग्रामीणों ने योगेश नौहावार के नेतृत्व में थाने का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर मांट पुलिस क्षेत्राधिकारी रविकांत पराशर मौके पर पहुंचे गए. उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण थाने से चले गए. वहीं रालोद नेता ने बताया कि क्षेत्राधिकारी ने दारोगा को लाइन हाजिर करने का आश्वसन दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी.