मथुरा: जिले के बलदेव थाना क्षेत्र स्थित मडोरा गांव में जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से करीब 6 लोग जख्मी हो गए. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस प्रकरण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडोरा गांव निवासी अजीत और कृष्णा पक्ष के बीच जमीन बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी. देखते ही देखते कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना बुधवार की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव 2022: ताल ठोकने को तैयार VIP, 165 सीटों पर फूलन देवी का सहारा
हालांकि, वीडियो संज्ञान में आने के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं, जिनमें जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था. बहरहाल, पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.