मथुरा: उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद ने कान्हा की नगरी में बृज रज महोत्सव का आगाज हुआ. मंगलवार देर शाम को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने इसका उद्घाटन किया. शहर के रेलवे ग्राउंड में एक नवंबर देर शाम को गायक हंसराज रघुवंशी ने अपने भक्ति गीतों के साथ श्रोताओं का मन मोह लिया. हर हर शंभू और राधे कृष्णा के गीत के साथ श्रोता ताली बजाने पर मजबूर हो गए.
इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश, बिना उपचार अस्पताल से न लौटें डेंगू के मरीज
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद हर वर्ष कार्तिक माह में ब्रज रज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 1 नवंबर को भक्ति गीत के साथ हंसराज रघुवंशी ने अपनी प्रस्तुति पेश की. 2 नवंबर को माधवास, 3 नवंबर को कोइडियां ओशियन, 4 नवंबर को हेमंत बृजवासी, 5 नवंबर को के के सूफी ओर अतुल सूफी, 6 नवंबर को अभिलाषा पंडा, 7 नवंबर को कन्हैया मित्तल, 8 नवंबर को कैलाश पियशा, गीतांजलि शर्मा, रशिया दंगल, 9 नवंबर को कवि सम्मेलन, 10 नवंबर को मैथिली ठाकुर, 11 नवंबर को ओसमान मीर के कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.