मथुरा: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण से हर रोज कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं. शासन-प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए निर्देशित कर रहा है. घरों में रहने वाले लोगों को विद्युत आपूर्ति की कोई समस्या न हो, इसके लिए ऊर्जा राज्यमंत्री श्रीकांत शर्मा ने विद्युत विभाग को कई दिशा-निर्देश दिए हैं. निर्देश जारी होने के बाद विभाग के आला अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. जनपदवासियों को भी उम्मीद है कि जल्द ही 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- बिजली उपभोक्ताओं को अधिकारी बताएं OTS के फायदे : ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
विद्युत विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी
एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि आने वाले गर्मी के महीनों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपभोक्ताओं को दी जाय. पहले से ही सभी आवश्यकताओं को पूर्ण कर लिया जाय. जो भी कार्य कराने हैं, उनको पूर्ण कर लिए जाएं, जिससे आने वाले दिनों में किसी भी तरह की परेशानी उपभोक्ताओं को न हो.
पढ़ें- पत्नी की मारपीट से परेशान पति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
24 घंटे हो विद्युत आपूर्ति
ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग को निर्देशित किया है कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण के चलते घरों में रहने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में लोगों को विद्युत आपूर्ति 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए, जिससे किसी भी उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.