ETV Bharat / state

राज्य के कैबिनेट मंत्री समेत परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव - मथुरा खबर

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के परिवार में 11 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा हुआ है. परिवार में चौधरी लक्ष्मी नारायण, पत्नी ममता चौधरी, बेटी, मंत्री के भाई राजवीर चौधरी, ड्राइवर सहित 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:08 AM IST

Updated : May 5, 2021, 10:35 AM IST

मथुरा : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है.

पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हर रोज मरीजों की संख्या नया आंकड़ा छू रही है. पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि उपचार के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. जिले में अबतक कुल 173 मौतें हो चुकी हैं और एक्टिव केस चार हजार के करीब पहुंच गए हैं.

जिला प्रशासन ने अस्पतालों में की व्यवस्था

जनपद में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है. वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल, स्वर्ण जयंती अस्पताल, केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज और नयति अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें - कोरोना के मामलों में कमी: 24 घंटों में मिले 3.82 लाख नए मामले

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कुछ मरीजों को उपचार के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भी भर्ती कराया जाएगा.

मथुरा : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है.

पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज

जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हर रोज मरीजों की संख्या नया आंकड़ा छू रही है. पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि उपचार के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. जिले में अबतक कुल 173 मौतें हो चुकी हैं और एक्टिव केस चार हजार के करीब पहुंच गए हैं.

जिला प्रशासन ने अस्पतालों में की व्यवस्था

जनपद में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है. वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल, स्वर्ण जयंती अस्पताल, केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज और नयति अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें - कोरोना के मामलों में कमी: 24 घंटों में मिले 3.82 लाख नए मामले

नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कुछ मरीजों को उपचार के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भी भर्ती कराया जाएगा.

Last Updated : May 5, 2021, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.