मथुरा : कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के परिजनों को होम आइसोलेट किया गया है.
पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हर रोज मरीजों की संख्या नया आंकड़ा छू रही है. पिछले 24 घंटे में 383 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि उपचार के दौरान 4 मरीजों की मौत हुई है. जिले में अबतक कुल 173 मौतें हो चुकी हैं और एक्टिव केस चार हजार के करीब पहुंच गए हैं.
जिला प्रशासन ने अस्पतालों में की व्यवस्था
जनपद में मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है. वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल, स्वर्ण जयंती अस्पताल, केएम मेडिकल कॉलेज, केडी मेडिकल कॉलेज और नयति अस्पताल में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें - कोरोना के मामलों में कमी: 24 घंटों में मिले 3.82 लाख नए मामले
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया कि बुधवार सुबह 383 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है. वहीं कुछ मरीजों को उपचार के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भी भर्ती कराया जाएगा.