मथुरा : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. इस दौरान एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का सिलसिला भी तेज हो गया है. वहीं, राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने में भी पीछे नहीं हट रहीं हैं.
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाई. महेश आर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर लोगों को बांटने का काम करती है.
वहीं, समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने का काम करती है. यही फर्क है दोनों पार्टियों में. उन्होंने कहा कि विजय रथ के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. अब तक कई जनपदों का दौरा कर चुके हैं.
इस दौरान प्रदेश की जनता जिस तरह उमड़ रही है, वह प्रदेश में बड़े पैमाने पर बदलाव की ओर इशारा कर रहा है. इलेक्शन की जब भी घोषणा होगी, समाजवादी पार्टी बहुमत की प्रचंड सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें : अखिलेश की घोषणा, सरकार बनने पर तीन महीने के भीतर कराएंगे जाति आधारित जनगणना
सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी का शुरूआत से ही एक ध्येय रहा है, समाज को साथ लेकर चलना और सभी वर्गों को जोड़ना. समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलने की मानसिकता रखती है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक भावनाओं में लोगों को बांटकर काम करती है, लोगों को तोड़ने का काम करती है. वहीं, समाजवादी पार्टी लोगों को जोड़ने का काम करती है. यही फर्क है दोनों पार्टियों में.
कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास जो राम मंदिर का मुद्दा था, वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खत्म हो चुका है. जनता को पता चल चुका है कि वह मामला अब खत्म है. इसलिए समाजवादी पार्टी पूरी जनता के बीच में जा रही है और विकास की बात कर रही है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने दूसरा मुद्दा उछालने की कोशिश की है.
यह उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य ने बताया कि 2022 के लिए पार्टी की रणनीति तैयार है. सपा सरकार में किसानों बहुत कम दर पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी. मुफ्त दवाइयां व खाद की कोई किल्लत नहीं थी. टेल तक पानी की व्यवस्था थी.
वहीं, भाजपा की सरकार में किसानों में हाहाकार है. किसान हक मांगते हैं तो उन्हें जीप से कुचल दिया जाता है. लोकतंत्र खतरे में है. रोजगार के मुद्दे व पेपर लीक मामले पर भी वे बोले. कहा कि यह भाजपा का फेलियर है. योगी सरकार पूरी तरह फेल है.