ETV Bharat / state

मथुरा: कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ पर आक्रोशित हुए कार्यकर्ता, कार्रवाई की मांग - मथुरा कांग्रेस कमेटी कार्यालय

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेठ बाड़े में स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. शनिवार को जब कार्यकर्ताओं को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

mathura congress
अज्ञात लोगों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:19 PM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेठ बाड़े में स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई. कांग्रेस कार्यालय में महापुरुषों की तस्वीरों को तोड़ दिया गया और रखे हुए सामान को तितर-बितर कर दिया गया. कुछ सामान भी चोरी हुए. जैसे ही शनिवार दोपहर कांग्रेसियों को घटना की जानकारी हुई, वे आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

शनिवार दोपहर कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. कार्यालय में महापुरुषों की तस्वीरें टूटी पड़ी हुई थीं और कार्यालय में रखा हुआ सारा सामान तितर-बितर था. कुछ सामान कार्यालय से गायब थे, जिसके बाद कार्यकर्ता और नेताओं ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि बदले की भावना के साथ यह कृत्य किया गया है. वे मांग करते हैं कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मथुरा जिला प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेठ बाड़े में स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई. कांग्रेस कार्यालय में महापुरुषों की तस्वीरों को तोड़ दिया गया और रखे हुए सामान को तितर-बितर कर दिया गया. कुछ सामान भी चोरी हुए. जैसे ही शनिवार दोपहर कांग्रेसियों को घटना की जानकारी हुई, वे आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

शनिवार दोपहर कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. कार्यालय में महापुरुषों की तस्वीरें टूटी पड़ी हुई थीं और कार्यालय में रखा हुआ सारा सामान तितर-बितर था. कुछ सामान कार्यालय से गायब थे, जिसके बाद कार्यकर्ता और नेताओं ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि बदले की भावना के साथ यह कृत्य किया गया है. वे मांग करते हैं कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए और आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मथुरा जिला प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.