मथुरा: केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी शनिवार देर शाम धर्म नगरी वृंदावन पहुंची. जहां प्राचीन मंदिर मदन मोहन और गोविंद देव मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर जल्द व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बंदरों के आंतक के सवाल पर कहा कि बंदरों से बचने के लिए हमें एडजस्ट करना पड़ेगा, उनसे दोस्ती करनी होगी. क्योंकि वृंदावन पहले एक वन था. यह मूलतः बंदरों का ही स्थान है. इसलिए हमें इनके साथ एडजस्ट करना और दोस्ती करनी होगी. बता दें कि पूरे जनपद में बंदरों का आतंक इस कदर है कि आए दिन बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं पर बंदर हमला कर उन्हे घायल कर देते हैं. तो वहीं अब तक कई लोग बंदरों के हमले में अपनी जान गवा चुके हैं.
आलम यह है कि लोग बिना हाथों में लाठी-डंडे लिए घरों से बाहर नहीं निकल सकते हैं. वहीं, श्रद्धालु भक्तों को भी बंदर निशाना बनाते हुए उनके कीमती सामान को लेकर पलक झपकते ही लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि क्योंकि बहुत सारे पर्यटक भक्त वृंदावन आते हैं इसके लिए यहां पर शौचालय, पीने का पानी और स्वच्छता का वातावरण स्थापित करने के लिए एवं रोशनी के प्रबंध के लिए लोगों ने बात की है. इस पर जानकारी जुटाकर काम किया जाएगा.
प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि खादर क्षेत्र में बसी हुई अवैध कॉलोनी के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सूचना दी गई है. इतना एंक्रोच करके पब्लिक खुद ही परेशान है. इसलिए इन को बचाना चाहिए. अगर हम चुप रहेंगे, तो आगे आने वाले समय में और भी ज्यादा मुश्किलें होंगी. इसलिए पहले से लोग सतर्क रहेंगे तो अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें: महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर मथुरा सांसद हेमा मालिनी बोलीं, सरकार महिलाओं के लिए करेगी अच्छा, न करें चिंता
यह भी पढ़ें: सास का बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर दामाद कर रहा था साइबर फ्रॉड, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे