मथुरा: मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मथुरा पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में पशु मेले की तैयारियों का जायजा लिया. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में इस पशु मेले का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा किसानों की पीड़ा नरेंद्र मोदी ने पहचानी है. पशुओं में होने वाली बीमारियों का इलाज अब और बेहतर तरीके से हो सकेगा. इस अभियान की शुरुआत कल मथुरा से होने जा रही है जो राष्ट्रव्यापी होगी.
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मथुरा में होने वाले पशु मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में 7 एकड़ में पशु मेला लगा है.
- बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा में इस पशु मेले का उद्घाटन करेंगे.
- इसमें पशुओं को आरोग्य बनाने के लिए कैंसर, खुरपका-मुंहपका बीमारियों का इलाज अब और बेहतर तरीके से हो सकेगा.
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की पीड़ा समझी है. इसीलिए किसान सम्मान योजना की शुरुआत की गई. किसानों की आय का सबसे बड़ा स्रोत जानवर होता है. जानवर को बीमारी से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान कल से शुरू होने जा रहे है. पशुपालन विभाग को 1350 करोड़ रुपये दिए गए. जिससे पशुओं को आरोग्य बनाने के लिए कैंसर, खुरपका, मुंहपका बीमारियों का इलाज अब और बेहतर तरीके से हो सकेगा. किसानों को सभी जानकारियां कल कार्यक्रम में दी जाएंगी.
-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री