ETV Bharat / state

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान, सीएम योगी के पास हैं दो बुलडोजर - मथुरा की ताजा खबर

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास दो बुलडोजर हैं. एक से विकास निर्माण होता है तो दूसरे से अपराधियों पर शिकंजा कसा जाता है.

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल
author img

By

Published : May 9, 2022, 9:21 PM IST

मथुरा: केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन और पूजा अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास दो बुलडोजर हैं. इनमें से एक से सड़क निर्माण सहित विकास के काम आता है तो दूसरा अपराधियों और अवैध रूप से धन इकट्ठा करने वालों पर शिकंजा कसता है.

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था को उत्तर प्रदेश के अब तक के इतिहास में स्वर्ण युग बताया. उन्होंने कहा यूपी में योगी सरकार के आते ही काफी बदलाव हुए हैं. अपराध पर अंकुश लगा है. जबकि हर स्तर पर हर जिले का विकास भी हो रहा है.

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल

यह भी पढ़ें- अब मथुरा के शाही ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल

वहीं, एसपी सिंह बघेल ने आगे कहा कि उन्हें वृंदावन बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आया हूं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने कामना की है कि बिहारी जी सबके जीवन में सुख शांति समृद्धि लेकर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल सोमवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन और पूजा अर्चना की. मीडिया से बात करते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास दो बुलडोजर हैं. इनमें से एक से सड़क निर्माण सहित विकास के काम आता है तो दूसरा अपराधियों और अवैध रूप से धन इकट्ठा करने वालों पर शिकंजा कसता है.

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के सवाल पर वर्तमान में प्रदेश की कानून व्यवस्था को उत्तर प्रदेश के अब तक के इतिहास में स्वर्ण युग बताया. उन्होंने कहा यूपी में योगी सरकार के आते ही काफी बदलाव हुए हैं. अपराध पर अंकुश लगा है. जबकि हर स्तर पर हर जिले का विकास भी हो रहा है.

केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल

यह भी पढ़ें- अब मथुरा के शाही ईदगाह के सर्वे के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल

वहीं, एसपी सिंह बघेल ने आगे कहा कि उन्हें वृंदावन बिहारी जी के दर्शन करने के लिए आया हूं. यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही उन्होंने कामना की है कि बिहारी जी सबके जीवन में सुख शांति समृद्धि लेकर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.