ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, चार घायल - मथुरा में सड़क हादसे में चार घायल

मथुरा में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 5 राहगीरों को रौंद दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.

mathura
मथुरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:27 PM IST

मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र के पाडर गांव के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया.

अनियंत्रित ट्रक ने राहगीरों को रौंदा
बरसाना के गांव भरना खुर्द का रहने वाले विक्रम अपने दो अन्य साथियों के साथ गोवर्धन में अपना काम खत्म कर बरसाना जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर विक्रम और उनके साथियों को रौंद दिया. इसके साथ ही बाइक पर सवार दो युवकों को भी ट्रक ने टक्कर मार दी.

स्थानीय लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ा
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. वहीं राहगीरों को रौंदकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जहां सभी घालयों की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मथुरा: जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा गोवर्धन थाना क्षेत्र के पाडर गांव के पास हुआ. जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि ट्रक को कब्जे में ले लिया.

अनियंत्रित ट्रक ने राहगीरों को रौंदा
बरसाना के गांव भरना खुर्द का रहने वाले विक्रम अपने दो अन्य साथियों के साथ गोवर्धन में अपना काम खत्म कर बरसाना जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर विक्रम और उनके साथियों को रौंद दिया. इसके साथ ही बाइक पर सवार दो युवकों को भी ट्रक ने टक्कर मार दी.

स्थानीय लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ा
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. वहीं राहगीरों को रौंदकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. वहीं घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. जहां सभी घालयों की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.