मथुरा: घटना गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आन्योर के पास कुंड की है. जहां भरतपुर के नदुवाई में रहने वाले लगभग 12 युवक गोवर्धन में परिक्रमा लगाने के लिए आए थे. परिक्रमा देने के बाद युवक कुछ युवक पीछे रह गए थे, जिनका बाकी के युवक इंतजार कर रहे थे. काफी समय होने पर बाकी युवक आन्योर के पास कुंड में स्नान करने के लिए चले गए.
स्नान करते वक्त दो युवक कुंड में डूब गए, जिन्हें बाकी युवकों द्वारा बड़ी मुश्किल से कुंड से बाहर निकाला गया. वहीं मौके पर ही नरेश कुमार शर्मा की मौत हो गई तो वहीं 24 वर्षीय राम कुमार को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में रेफर कर दिया गया.
जानें क्या था मामला-
- जनपद के गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत आन्योर के पास कुंड में स्नान करते समय 2 युवक डूब गए.
- दोनों युवक अपने अन्य 10 साथियों के साथ भरतपुर के नदुवाई से मुड़िया पूनो मेले में गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए आए थे.
- दोनों युवकों की पहचान 25 वर्षीय नरेश कुमार शर्मा और 24 वर्षीय राम कुमार निवासी भरतपुर नदुवाई के रुप में हुई है.
- एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में रेफर किया गया है.