मथुरा: मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. अपराधियों की धर पकड़ के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी की तलाशी के दौरान दो सौ पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद कर ली गई है.
प्रशासन को धोखा देकर कर रहे थे शराब की तस्करी
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश में अवैध शराब बरामद की गई है.
- अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.
- कोटवन चेकपोस्ट पर एसआई तनवीर आलम और कोटवन चौकी प्रभारी मदन सिंह ने चेकिंग के दौरान 200 पेटी अवैध गैर प्रांतीय अंग्रेजी शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि हाईवे स्थित कोटवन चेकपोस्ट पर उप निरीक्षक मदन सिंह और उप निरीक्षक तनवीर आलम जांच अभियान चला रहे थे.
पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे, तभी एक कैंटर आता दिखाई दिया. उसे रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने गाड़ी भगा दी. कुछ ही दूरी पर गाड़ी को रोका गया तो उसमें बैठे दोनों तस्कर भागने लगे. पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया. गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 200 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई. तस्करों ने अपना नाम शहनवाज खान पुत्र तौकीर, आमिर पुत्र तौकीर निवासी नई बस्ती पानीपत रोड कैराना जिला शामली बताया. उन्होंने बताया कि शराब को गाड़ी में भरकर गुड़गांव के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसएसपी ग्रामीण