मथुरा: पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के दौरान आज जिले में वोटिंग हुई. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं. इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस बीच फरह ब्लॉक के गाचोली गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी रणवीर चौधरी की मतदान के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. इसके पहले बुधवार देर रात राया ब्लॉक के कोयल गांव में प्रधान पद की प्रत्याशी ललिता देवी की मौत हो गई. जिसके बाद कोयल गांव में प्रधान पद के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया.
कोरोना संक्रमित दो प्रत्याशियों की मौत
राया ब्लॉक के कोयल गांव में बुधवार की देर रात प्रधान पद की प्रत्याशी ललिता देवी की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने कोयल गांव में प्रधान पद के लिए मतदान स्थगित कर दिया. वहीं फरह ब्लॉक के गाचोली गांव में प्रधान पद प्रत्याशी रणवीर चौधरी की गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. रणवीर चौधरी की मौत गुरुवार दोपहर 12:00 बजे के करीब हुई. प्रधान पद प्रत्याशी रणवीर चौधरी की जिस समय मौत हुई उस समय मतदान जारी था. जिसे जिला प्रशासन ने शांतिपूर्वक संपन्न कराया.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: श्रीकांत शर्मा और परिजनों के नाम वोटर लिस्ट से कटे
उपजिलाधिकारी सदर क्रांति शेखर सिंह ने बताया कोरोना पॉजिटिव होने के कारण राया ओर फरह ब्लॉक के गांव में दो प्रधान प्रत्याशियों की मौत हुई है. राया के कोयल गांव में फिलहाल चुनाव स्थगित कर दिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है.