आगरा: परचून की दुकान से सामान खरीद रही महिला के गले से बेखौफ बदमाश तमंचे के बल पर सोने की चेन लूट ले गए. पति ने बाइक से पीछा किया, लेकिन बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नहीं मिला बदमाशों का सुराग
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए आई थी. तभी दो बाइक सवार बदमाश आए और तमंचे के बल पर महिला के गले से सोने की चेन लूट कर भाग गए. महिला ने शोर मचाने पर ग्रामीणों के साथ पति दलवीर ने अपनी मोटरसाइकिल से दोनों बदमाशों का पीछा किया. इस पर बदमाश तमंचा दिखाते हुए भाग गए. पीड़ित महिला के पति ने स्थानीय पुलिस को लूट की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन की और कंट्रोल रूम की सूचना पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग की. इसके बाद भी लुटेरे भागने में सफल रहे.
अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बटोला, थानाध्यक्ष बीआर दीक्षित ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया. बदमाश पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से फोटो निकाल कर बदमाशों की पहचान कर रही है. पुलिस ने पीड़ित दंपति की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में क्षेत्राधिकारी बाह जगमोहन बटोला ने कहा कि बाइक सवार बदमाशों द्वारा महिला से चेन लूटी गई है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पुलिस पकड़ लिया जाएगा.