मथुरा: जिले की थाना वृंदावन पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब के 40 क्वार्टर टेट्रा पैक बरामद किए हैं.
लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन होने के बाद भी शराब की अवैध बिक्री हो रही है. थाना वृंदावन पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम राजकुमार निवासी छटीकरा पावर हाउस के पास, कुलदीप निवासी अछनेरा आगरा बताया है. क्षेत्राधिकारी सदर रमेशचंद तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे दो आरोपियों को वृंदावन पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 40 क्वार्टर टेट्रा पैक बरामद किए हैं.