मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरहेरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब भैंस चराने के लिए गए 2 सगे भाई खेलते-खेलते यमुना में डूब गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा एक भाई को कड़ी मशक्कत के बाद यमुना से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरे भाई का गहरे पानी में डूब जाने के कारण कोई सुराग नहीं लग सका है. वहीं, घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस, परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद भी डूबे हुए किशोर का कुछ पता नहीं चल सका है.
ये है मामला
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बरहेरा में यमुना किनारे भैंसों को पानी पिलाने गए दो किशोर यमुना में डूब गए. इस दौरान एक किशोर को बमुश्किल चरवाहों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे का सुराग नहीं लग सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्टीमर व गोताखोरों की मदद से दूसरे किशोर की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.
गांव के रहने वाले मुकेश के 2 पुत्र 12 वर्षीय कल्याण सिंह और करीब 10 वर्षीय कुलदीप सिंह यमुना किनारे भैंसों को पानी पिलाने गए थे. इस दौरान दोनों भाई यमुना किनारे खेल रहे थे. जहां छोटा भाई कुलदीप का पैर फिसलने पर वह नदी में गिर पड़ा और गहरे पानी में डूबने लगा. यह देख उसे बचाने को उसके बड़े भाई कल्याण ने भी यमुना में छलांग लगा दी. शोर-शराबा सुनकर भैंस चरा रहे चरवाहे मौके पर दौड़े और किसी तरह 12 वर्षीय कल्याण को बचा लिया गया, जबकि कुलदीप का कोई सुराग नहीं लग सका. सगे भाइयों के यमुना में डूबने की सूचना लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं सूचना पाकर इलाका पुलिस व इंस्पेक्टर क्राइम जगदीश प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए.
इसे भी पढें- बांदाः खेत की रखवाली करने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत