मथुरा: वृंदावन थाना के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित संत कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो भाइयों ने अपने ही भाई की जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर जान लेने की कोशिश की. आरोपी भाई घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की मानें तो चचेरे भाई और सगे भाई ने जमीनी रंजिश के चलते गोली मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग स्थित संत कॉलोनी के रहने वाले 44 वर्षीय कन्हैया ठाकुर के ऊपर मंगलवार की देर शाम अचानक से उनके सगे भाई गोपाल और चचेरे भाई नाहर सिंह ने आकर गोली मारकर जानलेवा हमला कर दिया. एक गोली कन्हैया के ऊपर से निकल गई तो वहीं दूसरी गोली कन्हैया के पेट पर जाकर लगी.
इसे भी पढ़ें:- घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 8 की मौत
घटना को अंजाम देकर दोनों भाई घटनास्थल से फरार हो गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से निजी अस्पताल में घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया. वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.