मथुरा: जिले की थाना कोसीकला पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कोटवन चौकी से एक कार से ले जाई जा रही 15 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ट्रक से 200 पेटी हरियाणा और अरुणाचल मार्का अवैध शराब भी बरामद किया है.
चेंकिग के दौरान मिली सफलता
- कोसीकला पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- इस दौरान चौकी कोटवन के सामने से पहले एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया.
- कार से 15 पेटी हरियाणा मारका अवैध शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई.
- एक अभियुक्त रवि को भी गिरफ्तार किया गया.
- 15 पेटी शराब की कीमत लगभग 90 हजार रुपये है.
- वहीं, पुलिस ने कोटवन चौकी के सामने से ही एक ट्रक की चेकिंग की.
- ट्रक से 200 पेटी हरियाणा और अरुणाचल मारका अवैध शराब कब्जे में ली गई.
- अवैध शराब ले जा रहे अभियुक्त सूरजमल को गिरफ्तार किया है.
- 200 पेटी शराब की कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ें: सड़क पर गंदगी देख भड़कीं SDM, सफाई इंस्पेक्टर से कहा- 'गिराकर मारूंगी, तोड़ दूंगी मुंह-हाथ'
चेकिंग के दौरान कार से 15 पेटी और ट्रक से 200 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. साथ ही दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.
जगदीश कालीरमन, क्षेत्राधिकारी