मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र की कोटवन चौकी क्षेत्र राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों रौंद दिया. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. बाइक सवार दोनों युवक गुड़गांव से फिरोजाबाद जा रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक गुड़गांव में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रैक्टर चोर गिरोह, नंबर प्लेट बदलकर देते थे घटना को अंजाम
मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है .रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला जनपद मथुरा के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कोटवन चौकी क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग का है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक राहुल (26) और शिवप्रताप (25) फिरोजाबाद के जसराना के रहने वाले थे. दोनों गुड़गांव में रहकर डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहे थे. गुरुवार की देर रात बाइख से फिरोजाबाद के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.
पढ़ें- मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा कटान के लिए जा रहा गोवंश से भरा ट्रक, हड़कंप